ओडिशा में कोरोना के 210 नए मामले, कुल संख्या 5962 पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 210 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,962 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 210 में से 174 मरीज पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और 36 मरीज वो लोग हैं जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,815 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,123 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के नए 210 संक्रमितों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के छह कर्मी शामिल हैं जो पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के बाद पुनर्निर्माण कार्य से लौटे थे। अधिकारी ने कहा कि अब तक एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा मोचन बल और ओडिशा अग्निशमन विभाग के कुल 282 कर्मियों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण के नए मरीजों में गंजाम जिले के 58, खोर्धा के 47, गजपति के 29, बलांगीर के 11, पुरी और जाजपुर के आठ-आठ, मयूरभंज और ढेंकानाल के सात-सात, सुंदरगढ़ के छह, क्योंझर और कटक के पांच-पांच, केंद्रपाड़ा और नयागढ़ के तीन-तीन, नबरंगपुर और बालासोर के दो-दो और देवगढ़, अंगुल और संबलपुर का एक-एक रोगी शामिल है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार