तेलंगाना में संक्रमण के 1,931 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 86,475 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,931 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86,475 हो गई। इसके अलावा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली। राज्य में 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 665 हो गई। बृहस्पतिवार को एक सरकारी बुलेटिन में 12 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से 298 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद वारंगल शहर से 144, रंगारेड्डी से 124, करीमनगर से 89, संगारेड्डी से 86 और नलगोंडा से 84 मरीज सामने आए हैं। बुधवार को जीएचएमसी में‍ 479 नए मामले सामने आए थे। कोमाराम भीम आसिफाबाद में तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाकी सभी 32 जिलों से दहाई में मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.76 फीसदी है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 63,074 लोग मुक्त हो चुके हैं जबकि 22,736 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 72.93 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी

South Korea Plane Crash । पक्षियों के झुंड से विमान की टक्कर और चली गई 179 यात्रियों की जान, Jeju Air के सीईओ ने घटना पर जताया दुख

अफगान तालिबान बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत, 11 अन्य घायल

Somvati Amavasya 2024: कल है सोमवती अमावस्या? माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को करें