By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 743 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 510, उज्जैन में 100, सागर में 136, जबलपुर में 220 एवं ग्वालियर में 178 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 582 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 307, ग्वालियर में 108 और जबलपुर में 66 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,98,284 संक्रमितों में से अब तक 1,81,345 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,742 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 996 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।