प्रतापगढ़। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण 17 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोहडौर की थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति कटियार ने बताया कि जिला बहराइच व गोंडा सीमा के बगड़ड़वा बाजार से एक निजी बस से 65 तीर्थयात्री प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रहे थे।
प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर धरौली मधुपुर गांव के निकट सोमवार रात बस निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 17 तीर्थयात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने अरुण, धनीराम, पुद्दन व मोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वरुप रानी नेहरु (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया है।