गुजरात में कोविड-19 के 16 नये मामले; राज्य में संक्रमितों की संख्या 144 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन नये मरीजों में से 10 का पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संबंध है। इन 16 नये मामलों में से 11 अहमदाबाद, दो वडोदरा और एक-एक मामला मेहसाना, पाटन और सूरत का है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई लंबी है, ना थकना है, ना रूकना है, विजय को पाना हैः मोदी

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद के नौ और मेहसाना के एक मरीज का निजामुद्दीन धार्मिक कार्यक्रम से संबंध हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 21 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रवि ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक जांच के चलते कई मामले सामने आए हैं और कई नये मरीजों का निजामुद्दीन धार्मिक सभा से संबंध है।

 

प्रमुख खबरें

कविता में इलाज (व्यंग्य)

Raw Banana Twister: कच्चे केले से मिनटों में तैयार करें क्रिस्पी ट्विस्टर, नोट कर लें रेसिपी

Pant का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पायेंगे: Shastri

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की