बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 16 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2022

ढाका।दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ‘द डेली स्टार’समाचार पत्र ने बताया कि चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई। इसने कहा कि डिपो में लगी आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा पुलिस एवं दमकल कर्मियों समेत सैकड़ों लोग झुलस गए।

इसे भी पढ़ें: मलेरिया को नियंत्रित करने की लड़ाई में कृत्रिम प्रकाश एक नया हथियार बन सकता है

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, ‘‘इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं।’’ इस्लाम ने मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका जताई। दमकल सेवा सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दमकल विभाग के भी तीन कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला

महाराष्‍ट्र की हॉट सीट बनी Dindoshi सीट पर मुकाबला हुआ शिवसेना VS शिवसेना, जानिए किसका रहेगा दबदबा

रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर 120 मिसाइलों और 90 ड्रोन से हमला किया