मध्य प्रदेश में अब तक डेंगू के 1,595 मामले दर्ज, संख्या पिछले साल की तुलना में काफी कम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2022

मध्य प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 1,595 मामलों का पता चला है जोकि पिछले साल की तुलना में काफी कम है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवारको यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश के मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ हिमांशु जायसवाल ने कहा कि 2021 में प्रदेश में इसी अवधि के दौरान डेंगू के 10,102 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस साल 21 हजार से अधिक परीक्षण किए गए और 1,595 मामलों का पता चला।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को खास प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार

उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू के लार्वा के लिए 79 लाख से अधिक घरों में सर्वेक्षण किया गया और मच्छरों को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण, उपचार और एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों का पता लगाने के लिए ‘एलिसा’ परीक्षण करने के लिए 64 केंद्रों को नामित किया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स