मार्च के पहले सप्ताह में बंगाल पहुंचेंगी केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2024

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बलों की करीब 150 कंपनियां ‘रूट मार्च’ करने के लिए मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि ये सुरक्षाकर्मी सात मार्च तक राज्य के सभी हिस्सों में दो चरणों में तैनात किए जाएंगे। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले चरण में एक मार्च तक केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां राज्य में आ रही हैं और अन्य 50 कंपनियां सात मार्च तक राज्य में पहुंचेंगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Hindu Studies में पीएचडी कार्यक्रम की तैयारी, दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 एकेडमिक सेशल को लेकर क्या आया नया अपडेट

ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ की शिकायत, पैसे बांटने का आरोप