By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2022
नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगभग नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और 1,490 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण की दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार सातवें दिन संक्रमण के एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, कुल मामले बढ़कर 18,79,948 हो गए और मृतकों की संख्या 26,172 पर पहुंच गई। बुधवार को शहर में 32,248 नमूनों की जांच की गई।