By रितिका कमठान | Mar 14, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स टीम ने बड़ा फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। टीम ने केएल राहुल से कप्तानी छीन कर ये जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी है।
पहले ये अनुमान था कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए राहुल की जगह अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को खरीदा था। मगर उनके ऊपर अबर टीम ने अक्षर पटेल को तवज्जो दी है। अक्षर पटेल इससे पहले बड़ौदा टीम की कमान संभाल चुके है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 16 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से 10 में टीम को जीत मिली है।
अक्षर पटेल ने बीते आईपीएल सीजन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। दिल्ली को 47 रनों से हार मिली थी। कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल 364 रन बना चुके है, उनकी औसत 36.40 रही है।