मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 13,417 नए मामले, 98 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,417 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,52,407 पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,319 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने भोपाल सांसद को बताया गुमशुदा, ढूँढकर लाने वाले को देगी दस हजार का ईनाम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1837 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1836, ग्वालियर में 1198 एवं जबलपुर में 799 नये मरीज मिले। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,52,407 संक्रमितों में से अब तक 4,25,812 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 94,276 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 11,577 रोगियों को संक्रमण को मात देने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे