इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक यात्री बस के आज एक ट्रक से भिड़ने से कम से कम 13 लोग मारे गए और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस झांग जिले में खुशाब मार्ग पर एक ट्रक से जा भिड़ी।
घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीमों ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।