उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 12वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राधा विहार कॉलोनी के रहने वाले उज्‍ज्‍वल शर्मा (17) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने एक नाबालिग लड़की व उसके परिवार पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है। 


मृतक छात्र के चाचा अर्जुन पंडित ने  कहा कि उनका भतीजा बृहस्पतिवार को टयूशन पढ़ने के लिये घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की तो मोरगंज की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के मकान में उसका शव पड़ा हुआ मिला। पंडित ने आरोप लगाया कि नाबालिग के निजी अंगों पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि जिस मकान से लड़के का शव बरामद हुआ है उसके दूसरे कमरे में नाबालिग लड़की भी बेहोशी की हालत में पाई गई।


सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और नाबालिग लड़की का भी उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के होश में आने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स