भारत में कोविड-19 के 12689 नए मामले सामने आए, 137 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2021

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 1,03,59,305 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गई। उसने बताया कि 137 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,724 हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: हिंसा के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, जामा मस्जिद स्टेशन में प्रवेश निषेध

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जनवरी तक 19,36,13,120 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 5,50,426 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 137 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 47, केरल के 19 , छत्तीसगढ के 14, पंजाब के 11, पश्चिम बंगाल के नौ, उत्तर प्रदेश के आठ और दिल्ली के सात लोग थे।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर हिंसा की जांच के लिए आयोग गठित करने को लेकर याचिका दाखिल

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,53,724 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 50,862, तमिलनाडु के 12,325 , कर्नाटक के 12,204 , दिल्ली के 10,820 , पश्चिम बंगाल के 10,131, उत्तर प्रदेश के 8,632 , आंध्र प्रदेश के 7,150 , पंजाब के 5,571 और गुजरात के 4,381 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका