नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू करने के बाद से अब तक लगभग 12 लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान में वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण चल रहा है और इसके तहत 26 अगस्त तक 12 लाख से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन का पांचवा चरण 31 अगस्त तक चलेगा और इस चरण में 22 देशों के लिये भारत के 23 हवाई अड्डों से 900 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का छठा चरण एक सितंबर से शुरू होगा। प्रवक्ता ने कहा कि द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ सेवाएं पहले की तरह से जारी रहेंगी। श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले कहा था कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, मालदीव, कतर के साथ सेवाएं अच्छी तरह चल रही हैं। वहीं, नागर विमानन मंत्री नेकहा था कि 18 और देशों के साथ ऐसी सेवाएं शुरू करने को लेकर बातचीत चल रही है।