गुजरात के दाहोद में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2022

दाहोद (गुजरात)। गुजरात के दाहोद जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद 29 ट्रेन का मार्ग बदला गया और एक को रद्द कर दिया गया। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगल महुडी और लिमखेड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन मध्य प्रदेश के रतलाम से गुजरात के वडोदरा की ओर जा रही थी। पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने कहा, ‘‘मंगल महुडी और लिमखेड़ा अप लाइन के बीच रात करीब 12 बजकर 48 मिनट पर मालगाड़ी के 16 डिब्बे अप और डाउन दोनों लाइनों पर पटरी से उतर गए।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले, प्रकृति की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन लाइन बाधित हुई। रतलाम से एक दुर्घटना राहत दल सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचा और ट्रैक को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इस मार्ग की ट्रेनों को दूसरे मार्ग सेभेजा जा रहा है।’’ रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगल महुडी के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के बीच चिंगारी निकलते देखी गई थी और उसके स्टेशन मास्टर ने पाया कि ट्रेन का कुछ पिछला हिस्सा गायब है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

PM Modi ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान? प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप, किरेन रिरिजू ने समझा दी पूरी प्रोटोकॉल

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की चिंताओं को जीएसटी परिषद के समक्ष उठाएंगे : Chirag Paswan

Laptop buying tips: नया लैपटॉप खरीदने के लिए जरूरी टिप्स, गलत फैसले से बचने के लिए पढ़ें ये सलाह

Mukesh Ambani ने खरीदा सबसे महंगा जेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन