असम में कोरोना वायरस के 111 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1672

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आने के बाद, बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1,672 पहुंच गई। मंत्री ने बताया कि 51 नए मामले दोपहर में सामने आए और इससे पहले सुबह में 60 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। नए मामले धुबरी, दरांग, करीमगंज, सोनितपुर, लखीमपुर, गोलाघाट और नगांव जिले से हैं। सरमा ने बताया कि 111 नए मामलों में से 66 धुबरी से है। असम में 1,328 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य राज्य से बाहर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से 53 मरीजों को छुट्टी मिली। इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा। इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 के 48 नए मामले, अबतक 1,561 व्यक्ति संक्रमित, 337 लोग हो चुके हैं स्वस्थ


विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथक-वास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है। अंतर-राज्यीय यातायात बहाल होने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?