गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आने के बाद, बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1,672 पहुंच गई। मंत्री ने बताया कि 51 नए मामले दोपहर में सामने आए और इससे पहले सुबह में 60 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। नए मामले धुबरी, दरांग, करीमगंज, सोनितपुर, लखीमपुर, गोलाघाट और नगांव जिले से हैं। सरमा ने बताया कि 111 नए मामलों में से 66 धुबरी से है।
असम में 1,328 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य राज्य से बाहर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से 53 मरीजों को छुट्टी मिली। इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा। इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं।
विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथक-वास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है। अंतर-राज्यीय यातायात बहाल होने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।