मणिपुर के चार जिलों से 11 उग्रवादी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

मणिपुर के चार जिलों से 11 उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने घाटी के विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कम से कम 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टीपी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के दो सक्रिय सदस्यों को बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले के लांगथबल कुंजा से गिरफ्तार किया गया, जबकि कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक अन्य सदस्य को उसी जिले के अवानफ पोत्संगबाम से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित केवाईकेएल (सोरेपा) के एक उग्रवादी को बृहस्पतिवार को थौबल जिले के उनिंगखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा, इंफाल पूर्व के चिंगरेल तेजपुर से ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सदस्य, जिले के फकनुंग सांगोमशांग से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-सिटी मेइती) के एक सदस्य, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग खुनौ से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय काडर, केइराओ वांगखेम ममांग लेईकाई से केसीपी (नोयोन) के दो सदस्य और इंफाल पूर्व से प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ संगठन के दो और सदस्य गिरफ्तार किए गए। अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी के पास से गोलियों से भरी एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत