By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018
बैंकॉक। संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने ‘आईफा रॉक्स’ में अपने जानदार संगीत से दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म ‘‘राजा हरिश्चंद्र’’ को पेश किया। ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (आईफा) के एक समारोह के दौरान प्रतिष्ठित संगीतकार ने एक लाइव ऑर्केस्ट्रा का नेतृत्व किया।
जिसने फाल्के की वर्ष 1913 में आई मूक फिल्म के 13 मिनट की स्क्रीनिंग से साथ अपने साज मिलाए। अदाकारा- निर्देशिका कोंकणा सेन शर्मा ने इस प्रस्तुति की घोषणा की, जिसकी मेजबानी आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने की थी। कोंकणा ने कहा, ‘‘ आप कुछ बेहतरीन देखने वाले हैं।
आप 100 वर्ष पुराने तरीके से फिल्म देखने वाले हैं, जब फिल्म के साथ लाइव ऑर्केस्ट्रा हुआ करता था। ऐसा ही कुछ यहां होने वाला है।