By अभिनय आकाश | Dec 31, 2021
आज हम आपको ऐसे कॉर्टून शो के बारे में बताने वाले हैं जिसमें भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही बता दिया जाता है। कॉर्टून एनिमेशन सीरिज और साइंस फिक्शन मूवीज में हमेशा ही फ्यूचर की एक झलक दिखाने की कोशिश की जाती है। लेकिन तब क्या हो जब किसी कॉर्टून शो का कोई घटनाक्रम वास्तविक जीवन में घटित हो जाए और वो भी इतना ज्याजा सटीक तरीके से कि इसे महज इत्तफेाक कहना लगभग नामुमकिन हो। तो आपको इस रहस्मयी कॉर्टून शो के बारे में बताते हैं। इस कॉर्टून शो का नाम "द सिम्पसन्स" है। इसे 17 दिसंबर 1989 में अमेरिका में शुरू किया गया था। इस कॉर्टून शो में डोनॉल्ड ट्रंप से लेकर कैपिटल हिल हिंसा और नोबल प्राइज विनर तक के नाम 10 से 15 साल पहले ही बता दिए गए थे। सिम्पसन्सके पूरे कॉर्टून सीरिज में 25 से भी ज्यादा ऐसी घटनाएं दिखाई गई हैं जो भविष्य की एकदम सटीक झलक दिखाती है और जो भविष्य में सही भी हुई है। आज आपको सभी घटनाओं में से 5 ऐसी घटनाओं के बारे में बताएंगे जो बेहद चौंकाने वाली हैं।
ट्रंप
साल 2000 में आए सिम्पसन्स के सीजन-11 (एपिसोड- 17) में ये दिखाया जाता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति एक सनकी आदमी बन गया है और उसका नाम ट्रंप है। आम इस कॉर्टून करेक्टर को रियल लाइफ ट्रंप से भी मिलाकर देख सकते हैं। इस एपिसोड में ये दिखाया जाता है कि ट्रंप नाम का राजनेता एक्सीलेटर से नीचे की ओर उतरता दिखाई देता है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उसके कुछ सालों बाद असली डोनाल्ड ट्रंप उसी वेश भूषा और पोशाक में और बिल्कुल मिलते-झुलते एक्शन के साथ एक्सीलेटर से उतरते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आप सोच कर देखिए की क्या आप अपने देश के अगले राष्ट्रपति का नाम या उसका चेहरा बता सकते हैं। अगर नहीं बता सकते तो ये सोच कर देखिए की सिम्पसन्सके कॉर्टून में 15 साल पहले ही अपने राष्ट्रपति का नाम और उसके मिलते-जुलते शक्ल वाले इंसान को दिखा दिया।
नोबल प्राइज
ये 22वें सीजन का पहला एपिसोड होता है, जिसमें सिम्पसन्सपरिवार के कुछ बच्चे इस बात पर शर्त लगा रहे होते हैं कि इकोनॉमिक्स का नोबल प्राइज विनर कौन होगा? इस सीन के बीच में ही एक किरदार ने अपने हाथ में एक पर्चा पकड़ा होता है। जिसके अंदर एक नाम लिखा है बेंगट हॉल्मस्ट्रॉम, लेकिन आपको ये बात जान कर हैरानी होगी कि ये एपिसोड साल 2010 में टीवी पर दिखाया गया था। जबकि बेंगट हॉल्मस्ट्रॉम ने 2016 में इकोनॉमिक्स का नोबल प्राइज जीता था।
कैपिटल हिल हिंसा
जनवरी में बाइडन को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति बनाने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था। कई वैश्विक नेताओं ने इसे दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के इतिहास में 'काला दिन' करार दिया था। लेकिन साल 1996 के सिप्मसन के 'द डे द वायलेंस डेड' शीर्षक से एक एपिसोड में एक दंगा की झलक दिखाई गई थी, जिसमें एक संवैधानिक संशोधन द्वारा ध्वज जलाने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश के बाद कई पात्रों ने बम और बंदूकों के साथ कैपिटल हिल पर हमला किया था। यह दृश्य साल 2021 में हुए कैपिटल हिल की घटना से काफी मिलता-जुलता था।
फेस टाइम
1995 में सिम्पसन्स के सीजन 6, एपिसोड 19 में लिसा को अपने फोन की वीडियो चैट क्षमताओं का उपयोग करते हुए मार्ज के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था। आज के आईफ़ोन की लोकप्रिय फेसटाइम सुविधा को 15 वर्षों से पहले की है।
खराब मतदाता मशीनें
साल 2008 के सीजन 20, एपिसोड 4: हॉरर का ट्रीहाउस XIX के एपिसोड में ये दिखाया जाता है कि सिम्पसन्सका मुख्य किरदार बराक ओबामा के काम से बहुत ज्यादा खुश होता है। अगली बार भी उन्हें ही वोट देने के लिए वो वोटिंग मशीन पर बराक ओबामा के नाम पर क्लिक करता है। लेकिन वोटिंग मशीन खराब होती है और उसका वोट जॉन मकेन नाम के दूसरे राजनेता के खाते में चला जाता है। लेकिन चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब चार साल बाद य़ानी 2012 में राष्ट्रपति के चुनाव में भी एक व्यक्ति ने जब बराक ओबामा को वोट देने के लिए मशीन पर क्लिक किया तो उसका वोट दूसरे राजनेता को चला जाता है।
एनएसए जासूसी कांड
साल 2007 के एक एपिसोड में ईपीए बायोडोम से बचने के बाद सिम्पसन्सपरिवार को छिपने के लिए मजबूर किया जाता है, तो एनएसए उनकी एक बातचीत को सुनकर मार्ज और बच्चों का पता लगाता है। हालाँकि, द सिम्पसंस मूवी के सिनेमाघरों में हिट होने के छह साल बाद तक एडवर्ड स्नोडेन ने पहली बार अमेरिकियों के फोन और इंटरनेट रिकॉर्ड की सरकारी व्यापक निगरानी का खुलासा किया था।
द गॉड पार्टिकल
1998 के सीजन 10 के एपिसोड 2: द विजार्ड ऑफ एवरग्रीन टेरेस में दिखाया जाता है कि सिम्पसन्सका मुख्य किरदार होमा एक इन्वेंटर बनना चाहता है। इसलिए वो लैब में जाकर साइंटिस्ट जैसी हरकते करता है। इसके साथ ही ब्लैकबोर्ड के सामने खड़े होकर कुछ मैथमैटिकल इक्वेशन लिखता है। लेकिन टीवी देखने वाले लोग इस मैथमैटिकल एक्विेशन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। 14 साल बाद एक चौंकाने वाली चीज सामने आती है जब साल 2012 में साइंटिस्ट इस गॉड पार्टिकल कि खोज करते हैं। जब उस गॉड पार्टिकल का मॉस कैल्कुलेट किया जाता है तो उसका मॉस उतना ही होता है जितना सिम्पसन्सकी उस मैथमैटिकल एक्विशेन में लिखा था।
अमेरिका इबोला प्रकोप
साल 1997 के सीजन 9 के एपिसोड 3 में मार्ज ने उदास बार्ट को क्यूरियस जॉर्ज एंड द इबोला वायरस नामक पुस्तक पढ़ने की पेशकश की। साल 2014 के अमेरिकी इबोला का प्रकोप देखने को मिला था।
फीफा का भ्रष्टाचार कांड
फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के लिए साल 2015 काफी बुरा रहा। अगले अध्यक्ष का चयन होने से दो दिन पहले स्विट्जरलैंड की पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो उपाध्यक्ष भी शामिल थे। लेकिन ऐसा ही कुछ मिलता जुलता इस घटना के ठीक एक साल पहले साल 2014 के सीज़न 25, एपिसोड 16 में दिखाया गया था। विश्व फ़ुटबॉल महासंघ के प्रतिनिधि जो होमर से संगठन की छवि को सुधारने में मदद मांगते हैं, लेकिन बाद में उनकी गिरफ्तारी वास्तविक जीवन के समान ही आश्चर्यजनक रूप से निकली। इस प्रकरण ने 2014 विश्व कप में जर्मनी की ब्राजील की हार की सही भविष्यवाणी भी की थी।
लेडी गागा का हाल्टटाइम शो
सीज़न 23, एपिसोड 22 में लेडी गागा के सुपर बाउल एलआई के हाफटाइम शो के लिए ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम की छत से उतरने से लगभग पांच साल पहले सिम्पसन्स में हवा में लटकते हुए हुए स्प्रिंगफील्ड के निवासियों के लिए एक गाना गाते हुए दिखाया गया था। दो मदर मॉन्स्टर्स ने भी अपने शो के लिए समान चांदी के पहनावे पहने थे।
बहरहाल, टाइम ट्रैवल को लेकर आपने बहुत सारे किस्से, कहानियां और न जाने क्या-क्या सुने होंगे। लेकिन द सिम्पसन्स अपने शो में अक्सर होने से पहले ही घटनाओं को चित्रित करने के लिए प्रसिद्ध हैं और वे वास्तविक दुनिया की घटनाओं से मेल भी खाते हैं। जिस बात की ओर इशारा करते हैं कि शो के निर्माता मैट ग्रोइनिंग एक समय यात्री है। ठीक है, शायद एक समय यात्री न भी हो, लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा कि कुछ तो गड़बड़ है।
- अभिनय आकाश