जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक के आतंकवाद विरोधी अभियानों में 10 रक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शहीद हुए जवानों का आंकड़ा पेश किया। इस आंकड़े के अनुसार इस वर्ष 15 मार्च तक जम्मू्-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में 10 रक्षाकर्मी शहीद हो गए।
राज्य में 2015 में इस तरह के अभियानों में 27 रक्षाकर्मी और 2016 में 55 रक्षाकर्मी शहीद हुए थे। सरकार की ओर पेश आंकड़े के मुताबिक इस साल आतंकवादी विरोधी अभियानों में मणिपुर में एक और असम में दो रक्षाकर्मी शहीद हुए। रक्षा राज्य मंत्री ने अपने जवाब में युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों में जान गंवाने वाले परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाली अनुग्रह राशि और दूसरी सुविधाओं का भी उल्लेख किया।