जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अब तक 10 रक्षाकर्मी हुए शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक के आतंकवाद विरोधी अभियानों में 10 रक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शहीद हुए जवानों का आंकड़ा पेश किया। इस आंकड़े के अनुसार इस वर्ष 15 मार्च तक जम्मू्-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में 10 रक्षाकर्मी शहीद हो गए।

 

राज्य में 2015 में इस तरह के अभियानों में 27 रक्षाकर्मी और 2016 में 55 रक्षाकर्मी शहीद हुए थे। सरकार की ओर पेश आंकड़े के मुताबिक इस साल आतंकवादी विरोधी अभियानों में मणिपुर में एक और असम में दो रक्षाकर्मी शहीद हुए। रक्षा राज्य मंत्री ने अपने जवाब में युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों में जान गंवाने वाले परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाली अनुग्रह राशि और दूसरी सुविधाओं का भी उल्लेख किया।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार