जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले दो घंटें में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों पर पहले दो घंटे में 10.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जम्मू की सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 14.56 प्रतिशत वोट पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 13.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 13 प्रतिशत और गांदेरबल में 12.06 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि हब्बकदल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 2.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रमुख खबरें

जहां भी चुनाव होते हैं, वे वहां के वोटर बन जाते हैं... संजय सिंह के मानहानि नोटिस के जवाब में बोले मनोज तिवारी

किसानों की चिंताओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किया सवाल, डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर की पंजाब सरकार की खिंचाई

दिवंगत अपना दल नेता सोनेलाल पटेल की बेटियों की लड़ाई फिर सड़क पर आई

Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता हत्याकांड में NIA कोर्ट का फैसला, 28 लोग दोषी करार