Love Life । किसी से भी नजरें मिलते ही दिल में लग जाती है आग, कहीं आप भी इन लोगों में शुमार तो नहीं?

By एकता | Aug 14, 2024

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो पहली मुलाकात के बाद एक हसीन रिश्ते के सपने सजाने लगते हैं और जब ऐसा हो जाता है तो कुछ समय बाद पछताने लगते हैं। किसी भी रिश्ते में आने में जल्दबाजी महंगी पड़ती है, लेकिन कुछ लोग ये बात जानते हुए भी गलतियां करते हैं। हैरानी की बात यह है कि ऐसे लोग बार-बार एक ही गलती दोहराते हैं और वह है रिश्ते में आने की जल्दबाजी करना। ऐसे लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वह आदत से मजबूर होते हैं और उनकी ये आदतें उनके एक विशेष राशि के होने की वजह से होती है। हमारी आदतें और हमारा व्यक्तित्व काफी हद तक हमारी राशियों पर निर्भर करता है। कुछ राशियां हैं, जिसके जातक एक ही शाम में प्यार में पड़ जाते हैं और बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।


ज्योतिषी लेटाओ वांग के अनुसार, कुछ रशियों के लोग रिश्तों में जल्दबाजी करते हैं क्योंकि वह मौज-मस्ती और नए रिश्ते के रोमांच में खुद को हमेशा डुबोए रखना चाहते हैं। ऐसे लोग अगर किसी व्यक्ति के साथ घुलमिल जाते हैं तो फिर वह जल्द से जल्द एक रिश्ता कायम करना चाहते हैं और फिर अपने सोशल मीडिया पर उसकी घोषणा करने के लिए बेताब रहते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Expert Advice । अगर आप जीवन भर पछताना नहीं चाहते, तो अपने इन व्यवहारों में करें सुधार


मेष राशि- वांग कहते हैं कि मंगल द्वारा शासित होने के कारण मेष राशि के जातक उत्साह से भरे होते हैं, इसलिए वह अक्सर नए रिश्तों में सिर के बल कूद पड़ते हैं। इस राशि के जातक मिलनसार होते है। इसकी वजह से इनके जीवन में कभी भी लोगों की कमी नहीं होती। इन्हीं लोगों के साथ बातचीत के दौरान राशि के जातक उनके प्यार में पड़ जाते हैं और फिर संदेश भेजकर अपने प्यार में होने की घोषणा भी कर देते हैं। यह लोग पहले काम करते हैं और फिर सोचते हैं, जिसकी वजह से इन्हें अक्सर बाद में पछताना पड़ता है।


तुला राशि- वांग कहते हैं कि तुला राशि वालों पर शुक्र ग्रह का शासन होता है, जो प्रेम और सुंदरता का ग्रह है, जो उनके रोमांटिक झुकाव को बहुत प्रभावित करता है। इसलिए इस राशि के जातकों को प्यार में पड़ने की तीव्र इच्छा होती है। ये लोग जल्द से जल्द साथी ढूंढ़ने की कोशिश करते है और इसके लिए ये एक ही शाम में एक से अधिक लोगों के साथ डेट पर भी जा सकते हैं। वांग कहते हैं कि जब सही व्यक्ति चुनने की बात आती है तो तुला राशि वाले सबसे अच्छे नहीं होते हैं। अपना समय लेने और मूल्यों और लक्ष्यों के बारे में सवाल पूछने के बजाय, वे डेट पर एक या दो गुण ढूंढ़ लेते हैं जो उन्हें पसंद होते हैं और मान लेते हैं कि यह होना ही था।

 

इसे भी पढ़ें: Ways to Show Love । घिसे-पिटे तरीके छोड़ें, इन खास तरीकों से अपने पार्टनर को प्यार का एहसास कराएं । Expert Advice


मीन राशि- वांग कहते हैं कि मीन राशि के लोग रोमांटिक होते हैं और प्यार के शुरुआती पलों में ही अति-रोमांटिक दिनों में बह जाते हैं। ये लोग जिस पल किसी से नजरे मिलाते हैं, उसी पल इनके दिल में आग लग जाती है और फिर क्या, ये लोग उस व्यक्ति के साथ अपने पूरे जीवन की कल्पना कर लेते हैं। वांग कहते हैं कि इस राशि के जातक रिश्ते कायम करने और लोगों के करीब रहने में माहिर होते हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत