Zerodha के CEO नितिन कामत ने कहा, छह हफ्ते पहले आया था हल्का स्ट्रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

नयी दिल्ली। ब्रोकिंग सेवा मंच जेरोधा के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितिन कामत ने सोमवार को खुलासा किया कि छह सप्ताह पहले उन्हें हल्के स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। कामत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगभग छह हफ्ते पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक हुआ था। इसका कारण पिता का देहांत, ठीक से नींद न पूरी होना, थकान, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा काम करने कुछ भी हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि स्ट्रोक आने के बाद उनका चेहरा थोड़ा एक तरफ झुक गया है और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाने की उम्मीद भी जताई। 


कामत ने कहा, ‘‘चेहरा एक तरफ काफी झुक गया था और मैं लिख-पढ़ भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब झुके हुए चेहरे में कमी आई है और अब पढ़-लिख भी ले रहा हूं। एकदम खोया-खोया रहने की जगह अब थोड़ा चौकस हो गया हूं। इस तरह तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा।’’ नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर किफायती ब्रोकिंग मंच जेरोधा की स्थापना की थी। यह मंच तेजी से कामयाबी की दिशा में बढ़ा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Airtel के ग्राहकों को पानी के नीचे चलने वाली कोलकाता मेट्रो में भी मिलेगी 5जी सेवा


हालांकि, नितिन ने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि उनके जैसा फिट और सेहत को लेकर जागरूक व्यक्ति स्ट्रोक की चपेट में किस तरह आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर के मुताबिक आपको यह जानना जरूरी होता है कि आपको कब अपनी कामकाजी व्यस्तता को कम-ज्यादा करने की जरूरत है।’’ दिसंबर, 2023 में नितिन कामत को पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद का एक गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया था।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

Delhi की CM Atishi ने किया ऐलान, प्रदूषण के कारण अब 5वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन होगी क्लास

Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने की अनिल कुंबले की बराबरी, परफेक्ट 10 विकेट लेकर इस क्लब में हुए शामिल

Sania Mirza Birthday: ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा, आज मना रहीं 38वां जन्मदिन