भारत का पहला मल्टी आर्ट सेंटर "नीता मुकेश अंबानी कल्‍चरल सेंटर" शुरू होगा आज, लॉन्च के लिए भारत आए Zendaya और Tom Holland

By रितिका कमठान | Mar 31, 2023

देश में पहली बार अपनी ही तरह का खास "नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर" खुलने जा रहा है। इस आलीशान सेंटर का उद्घाटन 31 मार्च को किया जाना है। इसके उद्घाटन समारोह के लिए सेंटर को खास तौर से सजाया गया है। इस सेंटर का निर्माण मुंबई के 'बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स' में किया गया है। इस सेंटर का निर्माण मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी द्वारा करवाया गया है, जिसे उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया है। इस सेंटर को "जियो वर्ल्ड सेंटर" में ही बनाया गया है।

इस सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी से पहले राम नवमी के मौके पर खुद नीता अंबानी ने भगवान का आशीर्वाद लिया और सेंटर के आरंभ से पहले पूजा अर्चना की। इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नीता अंबानी ने पूरे विधि विधान से पूजन किया है। 

इस सेंटर के दरवाजे आम जनता के लिए 31 मार्च से खोले जाएंगे। इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए है। सेंटर के उद्घाटन समारोह का आयोजन तीन दिन का होगा। इस दौरान देश-विदेश के कलाकारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ कई गणमान्य व्‍यक्ति शामिल होंगे।

हिस्सा लेने भारत आए जेंडाया और टॉम हॉलैंड
'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' से पहचान पाने वाले और रियल लाइफ कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जेंडाया और टॉम लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। इस दौरान दोनों काफी कूल अंदाज में नजर आए। एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जेंडेया ने जहां अपना लूक काफी सिंपल रखा। वो ओवर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आई। शेड्स के लिए उन्होंने ट्रांसपैरेंट चश्मे लगाए थे। वहीं टॉम काफी रिलैक्स्ड आउटफिट में सामने आए। उन्होंने बेबी पिंक कलर की टी-शर्ट को ब्लू कलर की वॉश्ड पैटर्न वाली जींस के साथ पेयर किया था। लुक कु कंप्लीट करने के लिए उन्होंने जैकेट और स्नीकर्स ऐड किए थे। ये कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा था। 

बता दें कि टॉम और जेंडेया ने अपने रिश्ते को सितंबर 2021 में इंस्टाग्राम पोस्ट में सार्वजनिक घोषणा की थी। इस दौरान टॉम ने जेंडेया को माई एमजे कहते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। इस वर्ष की शुरुआत में ही जेंडेया को 8वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में यूफोरिया के लिए एक ड्रामा सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।

गौरतलब है कि जेंडेया ने 2020 में सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र की मुख्य अभिनेत्री ड्रामा का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। एम्मी अवॉर्ड जीतने वाली वो दूसरी अश्वेत महिला थी। इससे पहले हाउ टू गेट अवे विथ मर्डर के लिए वियोला डेविस को ये पुरस्कार मिला था। 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?