Zee के साथ विलय को लेकर Sony Pictures का आया बड़ा बयान, कहा- 21 दिसंबर की समय सीमा बढ़ाने के ज़ी के अनुरोध पर अभी तक सहमति नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2023

नयी दिल्ली। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अभी तक ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के विलय के अनुरोध की समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि वह जेडईईएल की अन्य महत्वपूर्ण समापन शर्तों को पूरा करने की योजना जानने को इच्छुक हैं।

बयान में कहा गया, जी के 17 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया को भेजे नोटिस में विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया। विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध ‘‘ इस बात को दर्शाता है कि वे एसपीएनआई/जी का विलय 21 दिसंबर 2023 की समय सीमा तक पूरा नहीं कर पाएंगे।’’

कंपनी ने कहा कि एसपीएनआई को सभी मुद्दों पर अभी चर्चा करनी है और ‘‘वह समय सीमा बढ़ाने के लिए अभी सहमत नहीं हुआ है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘ हम ज़ी के प्रस्ताव और वे अन्य महत्वपूर्ण समापन शर्तों को कैसे पूरा करेंगे यह जानने को इच्छुक है।’’ जीईईएल से ताजा घटनाक्रम पर कोई तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें