By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 14, 2025
आज यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार सेलिब्रट किया जा रहा है। इस दौरान फिल्म जगत के सितारे भी होली के रंग में डूबे हैं। अब सेलेब्स सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करके होली की बधाई दे रहे हैं। सोनाक्षी ने अपने फैंस को होली की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सिर्फ अपनी होली से फोटोज शेयर की हैं, इसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग पति जहीर इकबाल के साथ ना होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
क्या लिखा सोनाक्षी ने
आपको बता दें कि सोनाक्षी ने पोस्ट में अपने कैप्शन को एडिट करके उन ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया। एक्ट्रेस ने दरअसल, पहले अपनी फोटोज शेयर कर लिखा था , हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटधारा के शेट से।' इसके बाद सोनाक्षी ने लिखा- 'कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो। जहीर मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं हैं। ठंडा पानी डालो सर पर।'
सोनाक्षी की फिल्म
सोनाक्षी सिन्हा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताते हैं, एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्मों में जटाधारा फिल्म से डेब्यू करने जा रही है। अभी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। बता दें कि, इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ सुधीर बाबू लीड रोल में है और फिल्म को वेन्कट कल्याण डायरेक्ट करेंगे।