Yuzvendra Chahal Dhanashree: तलाक के मामले पर युजवेंद्र चहल की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

By Kusum | Jan 07, 2025

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल के तलाक होने वाला है। वहीं ये खबर चारों तरफ से फैल गई है। अगर ये खबर पक्की नहीं है और अफवाह है तो, कहीं ना कहीं इस अफवाह में सच्चाई भी नजर आ रही हैं क्योंकि इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा युजवेंद्र और धनश्री ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरें नहीं हटाई हैं। ऐसे में धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। जिसके कारण वजह से फैंस धनश्री को बुरा-भला कह रहे हैं। फिलहाल, चहल ने इन तमाम खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


टीम इंडिया के खिलाड़ी चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, उन्होंने इसके जरिए अपनी भावनाएं साझा की हैं। चहल ने इंस्टाग्राम स्टोर पर एक लाइन शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि, खामोशी उन सभी के लिए सबसे गहरी आवाज है, जो इसे शोर से उठकर सुन सकती हैं। 


बता दें कि, चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की ज्यादातर तस्वीरें डिलीट कर दी थीं, इसी के बाद से उन के तलाक की खबरें तेज हो गई। हालांकि, धनश्री ने अभी तक तलाक के मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। इन दोनों साल 2020 में शादी की थी। 


वहीं, इससे पहले चहल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जब धनश्री वर्मा उनके साथ थी। गौर करने वाली बात ये है कि शादी के कुछ समय बाद सेही दोनों का रिश्ता खराब होने लगा था और इन दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह आने लगी थी। वहीं इस वीडियो में चहल काफी इमोशनल होते हुए कह रहे हैं कि कई बार ऐसा होता है कि रोना चाहता हूं लेकिन ऐसा हो ही नहीं पाता है, दिल रोता है लेकिन आंसू छिपा लेती है। शायद चहल उस वक्त भी अपने खराब रिश्ते के बारे में हिंट दे रहे होंगे जिसको हर किसी ने नजरअंदाज कर दिया था। 

 

 

प्रमुख खबरें

क्या Hrithik Roshan अपने जन्मदिन पर Krrish 4 की आधिकारिक घोषणा करेंगे?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार, HC पहुंचे INDIA ब्लॉक के कई उम्मीदवार, अब तक 63 याचिकाएं दायर

Netflix की नंबर एक की पॉजिशन से हटा Squid Game 2, इस नए शो ने बनाई टॉप पर अपनी जगह

Champions Trophy 2025 के लिए फिट हैं मोहम्मद शमी? 24 घंटे में शेयर किया दूसरा वीडियो, BCCI को देना चाह रहे हैं संदेश