दुनिया आपकी दमदार... युवराज सिंह ने विराट कोहली को दी जन्मदिन की बधाई

By Kusum | Nov 05, 2024

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट जगत और उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कोहली को बधाई दी है। युवराज सिंह ने कहा है कि विराट कोहली आप हर बार की तरह इस बार भी दमदार वापसी करो। क्योंकि आपने पहले भी ऐसा किया है। इस मौके पर युवराज ने एक मजेदार वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे जूता लेकर फोन करते दिख रहे हैं।

हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन युवराज सिंह ने ये वीडियो शेयर कर लोगों के बीच इस वीडियो को फिर से जिंदा कर दिया। इस वीडियो में युवराज कहते हैं हैलो... इस पर विराट कोहली कहते हैं मैं राजू बोल रहा... फिर युवी कहते हैं हां जी इसके बाद कोहली कहते हैं मैंनू पनीर चहिदा इसके बाद युवी ने वीडियो में विराट को उन कुछ तस्वीरों और वीडियो को लगाया है, जिसमें विराट का रौद्र रूप एक बल्लेबाज के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें युवराज और विराट साथ में नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा कि, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग कोहली। हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी सामने आती है और दुनिया आपकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा फिर से करेंगे। भगवान की कृपा आप पर रहे। ढेर सारा प्यार। 

बता दें कि, हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। अब फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे बेहतरीन फॉर्म की उम्मीद है। हर कोई उम्मीद लगाए हुए हैं कि कोहली ऑस्ट्रेलिया धरती पर अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?