क्या है QAnon? ट्विटर और फेसबुक के बाद अब यूट्यूब ने ‘क्यूएनोन’ पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

ओकलैंड(अमेरिका)। यूट्यूब ने कहा है कि वह ट्विटर और फेसबुक की राह पर चलते हुए षड्यंत्र के सिद्धांत, ‘क्यूएनोन’ तथा साजिश के अन्य निराधार सिद्धांतों पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठा रहा है जो की दुनिया भर में हिंसा भड़का सकते हैं। ‘क्यूएनोन’ धुर दक्षिणपंथी षड्यंत्र का सिद्धांत है, जिसके अनुसार शैतान की पूजा करने वाला एक गुप्त दल वैश्विक बाल तस्करी गिरोह चला रहा है और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रच रहा है और ट्रंप इस गुप्त दल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर 1 करोड़ से अधिक अवैध प्रवासियों को देंगे नागरिकता

यूट्यूब ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अब ऐसे सामग्रियों पर रोक लगाएगा जो षड्यंत्र के सिद्धांतों से किसी व्यक्ति अथवा समूह को निशाना बनाते हो और जिनका इस्तेमाल हिंसा को जायज ठहराने के लिए किया जाता हो। अब यूट्यूब तीसरा ऐसा सोशल मीडिया मंच बन गया है जो क्यूएनोन को हवा नहीं देने की नीतियों की घोषणा कर रहा है। इससे पहले ट्विटर ने जुलाई में कहा था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के बीच लोकप्रिय धुर दक्षिणपंथी षड्यंत्र के सिद्धांत, ‘क्यूएनोन’ से संबंधित खातों और सामग्री पर कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई के तहत उसने क्यूएनोन सामग्रियों से संबंधित हजारों अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था साथ ही इससे जुड़े यूआरएल को ट्विटर पर साझा करने से रोक लगाई थी। ट्विटर ने यह भी कहा था कि वह क्यूएनोन से जुड़े ट्वीट का विशेष उल्लेख करने या इनकी अनुशंसा करने वाले ट्वीट को भी रोकेगा।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम