अमेठी में पार्किंग विवाद में युवक को गोली मारी गई, गंभीर रूप से घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

अमेठी में पार्किंग विवाद में युवक को गोली मारी गई, गंभीर रूप से घायल

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरोर गांव मेंकार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरूर गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान इटरूर गांव निवासी इरफान (27) के रूप में हुई है। वह एक दुकान के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार उसके पास आकर रुकी और धूल उड़ाती हुई पार्किंग के लिए चली गई।

इरफान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार में बैठे लोगों से उसका विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने इरफान पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

इरफान को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि इरफान के निचले जबड़े में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य माध्यमों से उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

Alum Benefits For Face: चेहरे की खूबसरती बरकरार रखने में फायदेमंद हो सकती है फिटकरी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Alum Benefits For Face: चेहरे की खूबसरती बरकरार रखने में फायदेमंद हो सकती है फिटकरी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Turkey Boycott| पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद भारत में तुर्की का हो रहा बहिष्कार, स्वदेशी जागरण मंच ने की निंदा

Assam: पंचायत चुनाव में जीत से गदगद हिमंत बिस्वा सरमा, 126 विधानसभा सीटों में से 104 जीतने का रखा लक्ष्य

World Family Day 2025: मानव सभ्यता का शिखर एवं रिश्तों का स्वर्ग है परिवार