युवा कांग्रेस रोजगार की मांग को लेकर चलाएगा बड़ा अभियान

By दिनेश शुक्ल | Aug 08, 2020

भोपाल। भारतीय युवा कांग्रेस अपने 60 वें स्थापना दिवस की मौके पर करोड़ों युवाओं के बेरोज़गारी का मुद्दा उठाने जा रही है। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में भारत में बढ़ती बेरोजगारी से युवा कांग्रेस काफी उत्तेजित है, पिछले 50 वर्षों में कभी भी भारतीय युवाओं ने ऐसे काले दिन नहीं देखे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और मोदी सरकार द्वारा अनियोजित लॉक डाउन ने इस समस्या को केवल बदतर कर दिया है। जिसकी वजह से  कोरोना महामारी के दौरान ही 12 करोड़ से ज्यादा युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख से अधिक पद रिक्त है और इसके बावजूद भी सरकार युवाओं को रोज़गार नहीं दे रही है।  

 

इसे भी पढ़ें: सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर, सेवा कार्यों की करेंगे समीक्षा

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि युवा कांग्रेस के 60 वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस बेरोज़गारी के मुद्दे को अपनी पूरी ताकत से उठाने का फैसला किया है। युवा कांग्रेस खुम्भ्कर्ण की नींद में सो रही बीजेपी की सरकार को जगाने के लिए सभी राज्यों की विधान सभाओं और जिलों में ऑनलाइन/डिजिटल विरोध प्रदर्शनों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला करने जा रही है। हमारी माँग है "रोज़गार दो" आज दो अभी दो। 9 अगस्त 2020 को युवा कांग्रेस एक बड़े सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से रोजगार की मांग उठाएगी। कुणाल चौधरी ने कहा मध्य प्रदेश में भी युवा कांग्रेस 9 अगस्त को अपने स्थापना दिवस पर रोजगार दो अभियान चलाकर केन्द्र सरकार से रोजगार की मांग करेगी। इस अभियान में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 40  हजार बेरोजगार युवाओं का संदेश ट्विटर पर ट्रेंड में वीडियो के माध्यम से भेजा जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: बासमती पर वबाल शिवराज ने लिखा सोनिया को पत्र, कमलनाथ बोले राजनीति कर रहे है शिवराज

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि भारत में आज 30 करोड़ से ज्यादा, बेरोजगार लोग हैं। अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। यहां तक कि यह भी स्वीकार करती है कि हमारे देश में बेरोज़गारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बेरोज़गार युवाओं द्वारा की जा रही आत्महत्या की बढ़ती संख्या एक खतरनाक संकेत है। भारत में हर राज्य में लाखों शिक्षित और कुशल युवा हैं जो निष्पक्ष रोजगार के अवसरों की तलाश में हैं। क्या लोकतंत्र में सरकार से पूछना ग़लत है ? कुणाल चौधरी ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कोरोना महामारी के दौरान जिनकी नौकरियां गई हैं, आज उनके परिवार कठिन दौर से गुजर रहे है। भारत की आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय हो गया है, केंद्र की सरकार का ध्यान रोजगार के बजाय सिर्फ विधायकों की खरीद फरोख्त पर लगा है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti