2 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, अग्निपथ योजना से था काफी परेशान

By निधि अविनाश | Jun 17, 2022

जब से केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है तभी से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ऐलान किए गए अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। इसी बीच सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शख्स हरियाणा के जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला था। रोहतक में दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। लेकिन सेना में भर्ती न निकलने के कारण युवक काफी हताश हो गया था और इसी वजह से शख्स ने  हॉस्टल के रूम में पंखे से फंदा लगाकरआत्महत्या कर लिया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की अग्निपथ' योजना, देश के करोड़ों युवाओं के साथ क्रूर मजाक: नाना पटोले

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सचिन लाठर के रूप में हुई है। 23 साल के सचिन के पिता सेना रिटायर्ड हैं। परिजनों के मुताबिकस गुरुवार की सुबह इसकी सुसाइड की खबर मिली। मृतक सेना में भर्ती होने के लिए 2 साल से तैयारी कर रहा रहा था।उसका गोवा में सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट भी क्लियर हो गया था लेकिन 2 दिन पहले ही भर्ती कैंसिल कर दी जिससे वह काफी हताश हो गया था। पीजीआई थाना के पुलिस जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया, हमें सूचना मिली कि देव कालोनी में एक पीजी होस्टल के रूम में सचिन ने सुसाइड कर लिया।परिजनों ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि सचिन दो साल से सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था।वह रोहतक में पीजी होस्टल में रह रहा था।अभी चार साल की नई सेना भर्ती पालिसी आने से वह काफी परेशान था।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?