अग्निपथ पर बोले पुष्कर सिंह धामी, युवाओं को किया जा रहा गुमराह, कुछ पार्टियां अपना फायदा देख रही हैं

By अनुराग गुप्ता | Jun 20, 2022

देहरादून। सशस्त्र बलों की नई भर्ती 'अग्निपथ' योजना को लेकर अभ्यर्थियों को विपक्ष का साथ मिला है। जबकि सत्ता पढ़ का कहना है कि विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी पार्टी का फायदा देख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बीजेपी पर करारा वार, कहा- आप लोगों के बाप-दादा आ जाएंगे तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सेना ने हमेशा समाज और देश की ढाल के रूप में काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में नाजी आंदोलन लाने की कोशिश, कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा- 'अग्निपथ योजना' कहीं RSS का छिपा हुआ एजेंडा तो नहीं? 

न्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी पार्टी और खुद का राजनीतिक फायदा देख रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं। आप सुझाव दे सकते हैं लेकिन केवल विरोध के लिए विरोध करना अच्छी बात नहीं है... मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इसका विरोध सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि यह PM मोदी या सरकार द्वारा किया जा रहा है।आप सबको इस प्रकार की मानसिकता को उजागर करना होगा

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत