आगामी सरकार से युवाओं को शिक्षा और रोजगार में बेहतर काम करने की उम्मीद

By Anoop Prajapati | May 24, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने सरकार के कामकाज को लेकर युवाओं से बात की। 


इस दौरान युवाओं ने कहा कि आगामी सरकार को शिक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने सरकार की आलोचना न करते हुए कहा कि इस मामले में बिचौलिए जिम्मेदार हैं। दूसरे अन्य युवाओं ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार के दौरान विकास निश्चित रूप से हुआ है लेकिन चुनाव धर्म और जाति के बजाय विकास के मुद्दों पर ही होना चाहिए। 


युवाओं ने बताया कि युवा सशक्तिकरण की सरकार की योजनाएं धरातल तक नहीं पहुंच पाई हैं। दूसरे जिलों से आए कई युवाओं ने भी मोदी और योगी सरकार के कामकाज को लेकर संतुष्टि जताते हुए फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कानून व्यवस्था और राम मंदिर को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की भी तारीफ की।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत