सावधान! आपका स्मार्टफोन हो सकता है एक क्लिक में हैक, जानें कैसे बचे?

By Kusum | Nov 27, 2024

देश में साइबर अपराध में मामले दिन -प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में भारत की कंप्यूटर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट खासतौर पर एंड्रॉइड 15 और उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन के लिए जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, पुरान सॉफ्टवेयर वर्जन में कुछ गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं। इससे हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक करके आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं। 

 

दरअसल, CERT-In के अनुसार, एंड्राइड के कई वर्जन, जैसे एंड्रॉइड 12,12L, 13, 14 और 15 में कई सुरक्षा खामियां प्राप्त हुईं हैं। ये कमजोरियां ने केवल एंड्रॉइड सिस्टम में हैं, बल्कि MediaTek, Qualcomm और Imagination Technologies जैसे कंपनियों के सॉफ्टवेयर में भी देखने को मिली है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि हैकर्स इन खामियों की वजह से लोगों के फोन में सेंध लगा सकते हैं। 


इससे आपको कई तरह के खतरें हो सकते हैं। जैसे हैकर्स आपके फोन में सेंध लगाकर संवेदनशील डेटा, जैसे बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और निजी चैट्स चुरा सकते हैं। 


ये कमजोरियां आपके फोन को इतना खराब कर सकती हैं कि वह ठीक से काम करना बंद कर दे। सबसे गंभीर स्थिति में, हैकर्स आपके फोन का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं और इसे पूरी तरह ब्लॉक कर सकते हैं। 


इन उपायों से रहे सुरक्षित

गूगल और अन्य कंपनियां नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती हैं जो सुरक्षा खामियों को ठीक करते हैं। अपने फोन को तुरंत अपडेट करें। सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स या अनजान स्त्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है। 


सुरक्षा सेटिंग्स ऑन रखें

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें

ऐप्स को सिर्फ जरूरी परमिशन दें। 

डिवाइस एन्क्रिप्शन चालू रखें। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा