Dry Skin Care Tips: बदलते मौसम में रूखी और बेजान हो जाती है आपकी त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

By अनन्या मिश्रा | Nov 23, 2024

बदलते मौसम में त्वचा की अच्छे से देखभाल करने की जरूरत होती है। क्योंकि जब आप स्किन की अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं, तो स्किन संबंधी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इसमें स्किन का ड्राई होना भी शामिल है। बदलते मौसम में तापमान में भी बदलाव होता है, जिसके कारण त्वता के ड्राई होने की समस्या पैदा हो जाती है। इससे स्किन की चमक भी कम हो जाती है। स्किन की चमक बनी रहे और ड्राई स्किन की समस्या से बचने के लिए हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आप इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।


ठंडे और गर्म पानी का इस्तेमाल न करें

बदलते मौसम में पानी की वजह से भी स्किन ड्राई हो सकती है। क्योंकि बदलते मौसम में लोग ठंडे और गर्म दोनों तरह के पानी का यूज करते हैं। ऐसा करने से त्वचा ड्राई हो सकती है और इससे स्किन का नेचुरलऑइल कम हो जाता है। वहीं ऐसी समस्या न हो, इसके लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और फिर फेस को अच्छे से मॉइस्चराइज करें।

इसे भी पढ़ें: Coocking Hacks: अब फूलगोभी से कीड़े निकालना होगा बहुत आसान, अपनाएं ये सिंपल हैक्स


सनस्क्रीन का इस्तेमाल

बता दें कि बदलते मौसम में ड्राई स्किन से बचने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। सर्दियों और गर्मियों दोनों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाहर जाने के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, वहीं आप हर 4 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन अप्लाई करने से पहले मॉइस्चराइजर करना न भूलें।


इन बातों का भी रखें खास ध्यान

फेस को अच्छे से साफ करें और इस दौरान गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

वहीं फेस वॉश करने के बाद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी