By अनन्या मिश्रा | Nov 23, 2024
ठंडे और गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
बदलते मौसम में पानी की वजह से भी स्किन ड्राई हो सकती है। क्योंकि बदलते मौसम में लोग ठंडे और गर्म दोनों तरह के पानी का यूज करते हैं। ऐसा करने से त्वचा ड्राई हो सकती है और इससे स्किन का नेचुरलऑइल कम हो जाता है। वहीं ऐसी समस्या न हो, इसके लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और फिर फेस को अच्छे से मॉइस्चराइज करें।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
बता दें कि बदलते मौसम में ड्राई स्किन से बचने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। सर्दियों और गर्मियों दोनों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाहर जाने के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, वहीं आप हर 4 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन अप्लाई करने से पहले मॉइस्चराइजर करना न भूलें।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
फेस को अच्छे से साफ करें और इस दौरान गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
वहीं फेस वॉश करने के बाद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें।