तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले, महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना नेता के घर के बाहर लगा पोस्टर

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2022

महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार संकट में है। समय के साथ उद्धव ठाकरे संख्याबल के मामले में कमजोर होते जा रहे हैं। शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ शिवसेना के 37 विधायक थे। यहां 9 निर्दलीय विधायक हैं और बीजेपी के 2 विधायक हैं। यानी बागी खेमे में अब 48 विधायक हैं, जैसा कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया है। इतना ही नहीं शिंदे ने दावा किया कि उनके खेमे में 8 और विधायक आ रहे हैं। इनमें शिवसेना के 3 विधायक और निर्दलीय के 5 विधायक शामिल हैं। शिवसेना के एक और विधायक भास्कर यादव का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। नतीजतन, यह संदिग्ध है कि वह बागी गुट में शामिल हुए है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: सीधी लड़ाई के लिए एकनाथ शिंदे तैयार, मुंबई के लिए हुए रवाना, 'मातोश्री' से मिल रही थी लगातार चुनौती

इस बीच शिवसेना की आंतरिक ताकत एकनाथ शिंदे में स्थानांतरित होने के बाद से ही महाराष्ट्र के ठाणे में पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं। बाल ठाकरे के साथ उनके परिवार से कोई नहीं बल्कि ठाणे और रायगढ़ में एकनाथ की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं। संजय राउत पर निर्देशित एक विवादास्पद पोस्टर भी कथित तौर पर शिवसेना की पार्षद दीपमाला बड़े द्वारा उनके घर के सामने लगाया गया है। बैनर में सबसे ऊपर संजय राउत की तस्वीर लगी है और उसके नीचे दीपमाला बढ़े की फोटो लगी है। बैनर पर लिखा है.. 'तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खांदानी है...जय महाराष्ट्रा'। 


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा