By अनुराग गुप्ता | Jul 29, 2021
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर सभी देशवासियों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में सभी महानुभावों, शिक्षकों, नीतिकारों ने इसे धरातल पर उतारने में बहुत मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि छोटे कस्बों से निकलने वाले युवा कमाल कर रहे हैं। इन्हीं दूर-दराज इलाकों और सामान्य परिवारों से आने वाले युवा टोक्यो ओलंपिक में देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं। भारत को नई पहचान दे रहे है। ऐसे ही करोड़ों युवा अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण काम कर रहे हैं। असाधारण काम की नीव रख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में मानवीय क्षमताओं को नई ऊचाई दे रहा है तो कोई मशीन लर्निंग में नए माइल्डस्टोन की तैयारी कर रहा है। यानि हर क्षेत्र में भारत के युवा अपना परचम लहराने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। वे भारतीय स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र में भी क्रांति ला रहे हैं। वे उद्योग 4.0 के लिए भारत का नेतृत्व तैयार कर रहे हैं और डिजिटल इंडिया को नए पंख दे रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं को ये विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह से उनके साथ है, उनके हौसलों के साथ है। जिस आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस के प्रोग्राम को अभी लॉन्च किया गया है, वो भी हमारे युवाओं को future oriented बनाएगा, AI driven economy के रास्ते खोलेगा।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हर तरह के दबाव से मुक्त रखा गया है। जो खुलापन नीति के स्तर पर है, वही खुलापन छात्रों को मिल रहे विकल्पों में भी है। अब छात्र कितना पढ़ें, कितने समय तक पढ़ें, ये सिर्फ संस्थाएं तय नहीं करेंगी, इसमें छात्रों की भी सहभागिता होगी।
यहां सुने पूरा भाषण:-