चोरी के शक में युवक को बनाया बंधक, 3 तीन तक लगातार पीटा,वीडियो हुआ वायरल

By Suyash Bhatt | Nov 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले से एक पिटाई का वीडियो सामने आया है। दरअसल चोरी कबूल कराने के लिए चार लोगों को तीन दिन तक एक बंधक बनाकर पीटा गया। इसके साथ साथ उस युवक को करंट भी लगाया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सोशल मीडिया की पार्टी है कांग्रेस 

आपको बता दें कि जबलपुर के मांडवा बस्ती निवासी सहाना बेगम की मोबाइल और अन्य सामग्री की दुकान है जिसमें पिछले दिनों चोरी हुई थी। इसके शक में सहाना बेगम अपने लोगों की मदद से दुर्गेश ठाकुर, नितिन ठाकुर, हर्षित गुप्ता और अंजू कुमरे को 29 अक्टूबर को घर से उठा ले गए और अपने घर में बंधक बना लिया। तीन दिन तक आरोपी चारों लोगों की पिटाई करते रहे।

वहीं चारों पीड़ितों के परिजन ने कहा है कि चोरी के आरोप के बाद वे डर गए थे इसलिए पुलिस के पास न जाकर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर के पास पहुंचे।उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले सहाना बेगम उनके घर के सदस्यों को उठाकर ले गई है। इसके बाद ठाडेश्वर महावर सहाना के घर पहुंचे और बंधक बनाए गए चारों लोगों को मुक्त कराया।

इसे भी पढ़ें:SDM ने बुलाया ज्ञापन लेकर, गाड़ी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक 

उधर वीडियो वायरल होने के बाद जब अधिकारियों ने TI को फटकार लगाई तो आनन-फानन में सहाना बेगम, सागर, तौफिक, सनी, मुन्ना, राहुल काला, अविनाश आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की जानकारी के बाद कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने भी मामले में कार्रवाई की मांग की है।

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा