दस साल के आर्यमान सिंह ने जूनियर गोल्फ में इतिहास रचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2017

पुणे। दस वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने सत्र का समापन शानदार तरीके से करते हुए इस साल इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया। आर्यमान को क्षेत्रीय स्तर पर चार साल में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। उन्होंने जिस भी टूर्नामेंट में भाग लिया, प्रत्येक में खिताब अपनी झोली में डाला। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उनके लगातार जीत दर्ज करने का सिलसिला 1,266 दिन तक का हो गया है जो भारत में जूनियर गोल्फ के इतिहास में सबसे बड़ा है। 

उन्होंने अहमदाबाद के केन्सविले गोल्फ कोर्स में ट्राफी जीतने के बाद अपने घरेलू कोर्स पूना क्लब गोल्फ कोर्स, ओक्सफोर्ड गोल्फ एंड कंट्री क्लब और गायकवाड़ बड़ौदा गोल्फ कोर्स में खिताब जीते। अहमदाबाद के गुलमोहर ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में उन्होंने लगातार चार वर्षों तक खिताब जीतने की लय जारी रखी।

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’