By प्रिया मिश्रा | Apr 01, 2022
ग्रीन टी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। आमतौर पर हम ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देते हैं। लेकिन आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह ग्रीन टी का रियूज करके अपनी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं -
डार्क सर्कल्स
यूज़ किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल आप अपनी आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप बचे हुए टी बैग को फ्रिजर में 2-3 मिनट के लिए रख दें। फिर इसे 10 मिनट तक आंखों के ऊपर रखें। इससे डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलेगा और आँखों की सूजन भी कम होगी।
स्क्रब
ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद आप इससे होममेड स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए टी बैग से पत्तियां निकालकर उसमें शहद मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी और आपको फ्रेश और ग्लोइंग त्वचा मिलेगी।
शाइनी बाल
ग्रीन टी ना केवल त्वचा के लिए, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी के बैग्स को पानी में डालकर 15 मिनट के लिए उबाल लें। फिर इस पानी को रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह टी बैग को बाहर निकाल दें और इस पानी से बालों को धो लें। दस मिनट के बाद सादे पानी से बालों को धो लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।
डिटॉक्स फेस मास्क
यूज किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल आप करके आप एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी के अंदर की चाय डालें। फिर उसमें शहद और बेकिंग सोडा मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी स्किन डिटॉक्स होगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी।
पिंपल्स से छुटकारा
अगर आप चेहरे पर मुंहासों की समस्या है तो ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फ्रिज में रखकर ठंडा करें। फिर इसे मुंहासों पर रखें। ऐसा करने से मुंहासों की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी।
- प्रिया मिश्रा