आप ने एमसीडी चुनाव से पहले शुरू की ‘होर्डिंग वार’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए आप ने राष्ट्रीय राजधानी में कई सारे होर्डिंग लगा कर मतदाताओं से दोनों पार्टियों के बीच सोच समझ कर फैसला करने को कहा है। आप ने मतदाताओं से यह चुनने को कहा है कि क्या वे उसी तरह का एमसीडी शासन चाहते हैं जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता करते हैं, या फिर स्वच्छ शासन का अरविंद केजरीवाल मॉडल चाहते हैं।

 

होर्डिंग में लिखा है, ‘‘एमसीडी की बागडोर किसके हाथ: केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता।’’ इस मुद्दे पर आप के दिल्ली प्रभारी आशीष तलवार ने कहा, ‘‘दिल्ली के मतदाता जानते हैं कि किस पर भरोसा करना है। वे अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हैं जिन्होंने बिजली और पानी पर अपना वादा निभाया तथा वह मकान कर खत्म करने के वादे को पूरा करेंगे, दिल्ली को कूड़ा मुक्त और एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे (मतदाता) मकान कर से मुक्ति चाहते हैं या वे यही भ्रष्ट मकान कर व्यवस्था चाहते हैं जिसमें मकान कर अदा करने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार होता है? क्या वे बिजली और पानी की दरों में वृद्धि चाहते हैं? पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘क्या वे एमसीडी की कमान ऐसी पार्टी को देना चाहेंगे जिसने 10 साल में दिल्ली को कूड़ा का पर्याय बना दिया?’’ इसमें कहा गया है कि आप एमसीडी में भाजपा-कांग्रेस शैली के 20 साल के शासन के बाद यह चुनाव लड़ रही है। वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने इन घटनाक्रमों पर टिप्पणी करते हुए हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि पार्टी (आप) होर्डिंग पर बेहतर तस्वीर लगा सकती थी।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स