By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2017
आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी महत्वाकांक्षी मुफ्त वाईफाई परियोजना के पहले चरण की शुरूआत के लिए मार्च 2018 का लक्ष्य तय किया है। यह पहली बार है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर में इस परियोजना के क्रियान्वयन की समयसीमा तय की है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार पहले चरण में मुफ्त वाईफाई के लिए प्रयोग के तौर पर शहर में 1000 हॉटस्पॉट बनाये जाएंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण की फंडिंग के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘परियोजना के क्रियान्वयन के लिए दिसंबर, 2017 तक निविदा जारी की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने पहले चरण की शुरूआत के लिए मार्च 2018 की समय सीमा तय की है।’’ दिल्ली में मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी के अहम चुनावी वादों में एक है।