By कमलेश पांडे | Jan 23, 2025
यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना का पात्र हैं और इसका पूरा लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास भारत सरकार के कुछ मान्य और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, तो आप इसे अविलंब बनवा लें या फिर उसे अपडेट करवा लें, अन्यथा आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है और आप हाथ मलते रह जाएंगे। बता दें कि भारत की मोदी सरकार देश के गरीब लोगों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज से जोड़ने के लिए आयुष्मान भारत योजना का संचालन कर रही है, जिसके तहत देश के गरीब लोगों को और 70 साल की आयु पार कर चुके सभी बुजुर्गों को 5-5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
अमूमन, देश में यह देखने को मिलता है कि गंभीर बीमारियों के इलाज के कारण गरीब परिवारों को भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो इन्हीं आर्थिक व्यवधानों के चलते उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता है या फिर कम पैसे होने की वजह से समुचित इलाज नहीं मिल पाता है। इसी के दृष्टिगत मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लांच की, जिसका उद्देश्य इन सभी तरह की कठिनाइयों को कम करना है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के मार्फ़त गरीब लोग अपनी गंभीर बीमारियों का फ्री (मुफ्त) इलाज करवा सकते हैं। इस आयुष्मान भारत योजना को 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के नाम से भी जाना जाता है और यह योजना देश में काफी लोकप्रिय स्कीम्स में से एक है।
इसलिए यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके पात्र हो सकते हैं, तो आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। क्योंकि यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं होंगे, तो इस स्थिति में आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है। यही वजह है कि यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी। भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना को अनुपालन करवाने वाली एजेंसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने वाले पात्र परिवार के पास परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति और डिजिटल प्रति दिया जाना बहुत जरूरी है। वहीं, यदि आपके पास उपर्युक्त दस्तावेज नहीं हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यदि थोड़ा विस्तार से समझाएं तो आयुष्मान भारत योजना (ABY) में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है- पहला, पारिवारिक समग्र आईडी; दूसरा, पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र); तीसरा, राशन कार्ड या राज्य निर्धारित परिवार कार्ड; चतुर्थ, विवाह प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र।
यदि आपके पास उपर्युक्त सभी दस्तावेज हैं तो आप अपना और अपने परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र, या यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जा सकते हैं, जहां पर आपकी पात्रता की जांच होगी। यदि आप पात्र होंगे तभी आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना आवेदन कर पाएंगे। यहीं पर आपके द्वारा भरे हुए फ़ॉर्म और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने पड़ेंगे। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को आयुष्मान कार्ड में जोड़ने के लिए भी आपको अपने नज़दीकी सीएससी (CSC) पर ही जाना होगा। इसलिए आप पूरी तैयारी करके वहां जाएं। सभी छायाप्रतियों की मूल प्रति और पंजीकृत मोबाइल नम्बर भी आपके पास होनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे वेरीफाई किया जा सके।
इस प्रकार यदि आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर वहां जाना होगा। वहां का अधिकृत एजेंट आपकी पात्रता की जांच करेगा और योजना (स्कीम) अंतर्गत आपका आवेदन कर देगा।
जहां तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की बात है तो इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वहीं, वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करते हुए जरूरी अपेक्षित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
फिर आवश्यक विवरणों को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। इसे करते हुए आप अपना फॉर्म सबमिट कर दें। क्योंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी जानकारी की जांच की जाएगी। ततपश्चात यदि आप पात्र पाए जाते हैं, तो कुछ दिनों के बाद ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाएगा। इसलिए आप हरेक कदम सोच-समझकर ही उठाएं।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार