Hair Care Tips: बालों की देखभाल करते समय क्या आप भी करते हैं ये गलतियाँ? बन सकती है हेयर फॉल का कारण

By एकता | Jun 01, 2022

अच्छे, लंबे और घने बालों की चाहता भला किसे नहीं होती। लड़कियों से लेकर लड़कों तक हर कोई अपने बालों को अच्छा और घना बनाना चाहता है। बालों को अच्छा और घना बनाने के लिए लोग उनकी अच्छे से देखभाल करते हैं, लेकिन इन तमाम कोशिशों का बालों पर कोई ख़ास असर नहीं दिखता है। लोगों को लगता है कि वह अपने बालों के साथ जो भी कर रहे हैं सब सही कर रहे हैं। लेकिन जाने-अनजाने में वह कई ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिनकी वजह से बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और इसके बाल झड़ने लगते हैं। अगर आपको भी अच्छे, लंबे और घने बाल चाहिए तो नीचे बताई गयी गलतियों को करने से बचें।

 

इसे भी पढ़ें: घर पर दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स


गर्म पानी से बालों को धोना

ज्यादातर लोगों को लगता है कि बालों को गर्म पानी से धोएंगे तो वह ज्यादा अच्छे से साफ़ होंगे। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गलत सोचते हैं। गर्म पानी से बालों को धोने की वजह से उनकी नमी खत्म होने लगती है, इससे वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसलिए आप बाल धोने के लिए गर्म पानी की बजाय हल्के नर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट और बदबू को दूर करने के लिए बेस्ट हैं ये हेयर मास्क


तौलिये से बालों को रगड़ना

बालों को धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए हर कोई तौलिये का इस्तेमाल करते है। ज्यादातर लोग बालों को जल्दी सुखाने के लिए उन्हें तौलिये से बुरी तरह रगड़ते हैं, इससे बालों को नुकसान पहुँचता है और वह झड़ने लगते हैं। बालों को झड़ने से बचाने के लिए उन्हें रगड़ने की बजाय तौलिये से हल्के से पूछें। इससे बालों को सूखने में समय लगेगा, लेकिन वह स्वस्थ रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: यदि आपके बाल पतले और टूटते हैं तो अप्लाई करें यह होममेड हेयर पैक्स


गीले बालों में कंघी करना

बहुत से लोगों को लगता है कि गीले बालों में कंघी करने से बाल कम उलझते और टूटते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। गीले बालों में कभी भी कंघी नहीं करनी चाहिए। जब बाल गीले होते हैं तब उनकी जड़े कमजोर होती है, इस समय बालों में कंघी करने से उनके टूटने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए बालों को टूटने से बचाने के लिए पहले उन्हें अच्छे से सूखने दें और फिर उनमें कंघी करें।

 

इसे भी पढ़ें: पूजा हेगड़े ने शेयर किया अपना ब्यूटी सीक्रेट, बताया ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये काम


जरूरत से ज्यादा बालों में कंघी करना

कई लोग बालों को टूटने से बचाने के लिए उनके उलझते ही उनमें कंघी कर लेते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा बालों में कंघी करना भी अच्छा नहीं है। बालों में ज्यादा कंघी करने की वजह से वह दोमुंहे हो सकते हैं और उनके टूटने की संभावना भी ज्यादा होती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही बालों में कंघी करें।

प्रमुख खबरें

भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल

बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की मुश्किलें बढ़ीं, भाई समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज

Red Sea Crisis : अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत से लाल सागर में हुई बड़ी चूक, हूतियों को समझकर अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया

संभल में अब मिली रानी की बावड़ी, राजस्व विभाग करा रहा खुदाई, 1857 से जुड़ रहे हैं तार