PM मोदी ने अदिति अशोक को बेहतर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं, बोले- आपने अच्छा खेला

By अनुराग गुप्ता | Aug 07, 2021

नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय गोल्फर अदित अशोक का सफर समाप्त हो गया। खराब मौसम से प्रभावित हुए गोल्फ स्पर्धा में चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके अदिति अशोक चौथे स्थान पर रहीं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया। 

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में इतिहास बदलेगा भारत ! झोली में आए 5 पदक, 3 की उम्मीद बरकरार, इन खिलाड़ियों पर है पूरा दारोमदार 

पीएम मोदी ने कहा कि अदिति अशोक आपने अच्छा खेला। आपने टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि अदिति अशोक ने शुरुआत शानदार की लेकिन बाद में वह पिछड़ गईं। हालांकि उनके खेल ने सभी को प्रभावित किया। अदिति अशोक से पदक की उम्मीद लगाई जा रही थी हालांकि खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुए खेल में वह पिछड़ गईं और चौथा स्थान हासिल किया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम