लॉस एंजिलिस। समुद्र पर जाने वाले लोगों के लिए कैलिफोर्निया की एक कंपनी ट्रंप के भौंचक्के चेहरे वाला स्विमसूट लेकर बाजार में आई है। 'शॉक्ड ट्रंप' स्विमसूट इंटरनेट पर मंगलवार से उपलब्ध हुआ और तभी से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
कंपनी ने कहा कि स्विमसूट अमेरिका में बनाया गया है। 'बिलव्ड शर्ट्स' ने इसकी कीमत 49.95 अमेरिकी डॉलर तय की है और इसको खरीदने के बाद इसे लौटाया नहीं जा सकता।