Nail Art: सोनाक्षी सिन्हा के नेल आर्ट डिजाइन को आप भी कर सकती हैं ट्राई, बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती

By अनन्या मिश्रा | Jun 28, 2024

हर लड़की व महिला बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आना चाहती है। इसलिए हम अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस के आउटफिट और मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन लेते हैं। वहीं अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह हाथों की सुंदरता बढ़ाना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के नेल आर्ट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

 

एक्ट्रेस के नाखूनों पर हर बार नए डिजाइन की नेल आर्ट देखने को मिलती है। जिससे एक्ट्रेस के हाथों की खूबसूरती देखते बनती है। आप भी इसको ट्राई कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने हाथों में किस तरह की डिजाइन वाले नेल आर्ट करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: समर सीजन में परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स


शिमर नेल आर्ट

अगर आप किसी फंक्शन या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो आप अपने आउटफिट के हिसाब से ग्लिटर नेल आर्ट करवा सकती हैं। इसमें न्यूड कलर के साथ शिमर को शामिल किया जाएगा। एक्ट्रेस ने शरारा सूट के साथ इस तरह के नेल आर्ट को हाथों पर करवाया है। सोनाक्षी ने अपनी ड्रेस के हिसाब से नेल कलर करवाया है। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस की इस नेल आर्ट डिजाइन करवा सकती हैं। आप चाहें तो इसको मैट या फिर जेल फिनिश दे सकती हैं। अगर आप भी ऐसी नेल आर्ट डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो यह मार्केट में 1,500 से 2,000 रुपये देने पड़ेंगे।


स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन

एक्ट्रेस सोनाक्षी के हाथों में अलग-अलग नेल आर्ट के डिजाइन देखने को मिलती है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो स्टोन वर्क नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन के लिए आप सिंगल स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप नाखूनों पर मल्टीकलर स्टोन भी लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। मार्केट से इस तरह का नेल आर्ट कराने के लिए आपको 2500 से 3000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं।


मल्टीकलर नेल आर्ट डिजाइन

आजकल मल्टीकलर नेल आर्ट डिजाइन ट्रेंड में है। आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हाथों पर इसी तरह के नेल आर्ट डिजाइन को क्रिएट किया है। यह नेल आर्ट डिजाइन एक्ट्रेस के हाथों पर काफी अच्छा लग रहा है। आप यदि इसको अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन में किसी एक्सेसरीज को एड कर सकती हैं। इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे। मार्केट में 1,000 से 2,000 रुपए में इस तरह की नेल आर्ट डिजाइन करवा सकती हैं। 

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण रिपोर्ट के खिलाफ याचिकाओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आवश्यक पक्ष: उच्च न्यायालय

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: Uma Bharti

भाजपा उम्मीदवार आशीष जनता के सेवक नहीं, उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये: Chief Minister Sukhu

UN के एक समूह ने Imran Khan को रिहा करने की मांग की, पाक सरकार ने इसे ‘आतंरिक मुद्दा’ बताया