Blouse For Saree: जान्हवी कपूर के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस को आप भी करें ट्राई, मिलेगा सिलेब्रिटी लुक

By अनन्या मिश्रा | Jul 08, 2024

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर लड़की व महिला पहनना पसंद करती हैं। आजकल साड़ी में भी आपको कई तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएगी। वहीं साड़ी को कई तरीके से पहना जाता है। लेकिन साड़ी के साथ परफेक्ट लुक पाने के लिए ब्लाउज के डिजाइन का सही चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर हम सभी सिलेब्रिटीज के लुक्स को कॉपी करते हैं और अपने लुक्स को निखारने का काम करते हैं।

 

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस को आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लेकर परफेक्ट सिलेब्रिटी स्टाइल लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: मानसून में चाहिए खिली-खिली स्किन, तो चावल के आटे का ऐसे करें इस्तेमाल


कॉलर नेक ब्लाउज

अगर आप भी साड़ी में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आप कॉलर नेक डिजाइन वाला ब्लाउज कस्टमाइज करवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आपको साटन या फिर क्रेप सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज शिमर साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लुक देगा।


नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

शिमर डिजाइन वाले इस नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को आप न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने स्क्वायर नेकलाइन वाले इस ब्लाउज को डिजाइन किया है। साड़ी की प्लीट्स बनाकर आप इस ब्लाउज को पहन सकती हैं। वहीं आप फुटवियर के लिए स्नीकर शूज के साथ यह ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।


लेदर डिजाइन ब्लाउज

डिजाइनर तोरानी ने इस तरह का खूबसूरत लेदर डिजाइन वाला ब्लाउज डिजाइन किया है। जॉर्जेट साड़ी को पावरफुल लुक देने के लिए आप इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। या फिर आप चाहें तो नूडल स्ट्रैप में आप भी फैब्रिक खरीदकर ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह के ब्लाउज 1,000 रुपए के आसपास मिल जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Janta Ki Adalat । डबल इंजन सरकार पर Arvind Kejriwal का वार, PM Modi को दिया ये चैलेंज

केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने ‘‘फर्जी खबरें गढ़ने’’ के लिए मीडिया की निंदा की

एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं कहा जा सकता : Naqvi

Navratri 2024: क्या इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रही है? जानिए व्रत की तिथि और मुहूर्त